क्या आप एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने की सोच रहे है और आपको नहीं पता है की एक्सिस बैंक में अकाउंट कैसे खोलें? तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा की एक्सिस बैंक में अकाउंट कैसे खोलें? तो अगर आपको भी एक्सिस बैंक में खाता खोलना है तो इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे।
एक्सिस बैंक भारत के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंको में से एक है जो अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधा प्रदान करते हैं। अगर आप प्राइवेट बैंक में एक सेविंग अकाउंट खोलने की सोच रहे है तो एक्सिस बैंक आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा।
एक्सिस बैंक की जानकारी
अच्छी बात यह है की अब आपको एक्सिस बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है। अब आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से सेविंग अकाउंट खोल सकते है। अगर आपको ऑनलाइन एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने नहीं आता है तो इस आर्टिकल की मदद से आप स्वयं एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है।
एक्सिस बैंक में अकाउंट कैसे खोलें?
एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में कोई भी ब्राउज़र खोलना है और फिर Axis Bank Savings Account opening लिखकर सर्च करना है।
इसके बाद आपको एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और फिर Easy Access Digital Savings Account के नीचे explore more पर क्लिक करना है।
यहाँ से आप इस अकाउंट के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अब आपको Open Easy Access पर क्लिक करना है। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे इस पेज पर आ सकते है। अब सबसे पहले आपको continue पर क्लिक करना है।
अब सबसे पहले आपको अपना पैन नंबर डालना है। इसके बाद आधार नंबर डालना है फिर अपना मोबाइल नंबर डालना है। और फिर टर्म एंड कंडीशन को accept करके procced पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको aadhaar consent देना है। इसके लिए आपको I Agree पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और फिर confirm OTP पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपकी आधार ओटीपी वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी। अब आपको थोड़ी देर इंतज़ार करना होगा। जिससे यह आपके आधार से आपकी डिटेल्स निकाल (fetch) सके।
इसके बाद आपके सामने set up your account का पेज खुल जाएगा। अब आपको यहाँ पर अपनी डिटेल्स डालनी है। सबसे पहले आपको अपनी पर्सनल डिटेल डालनी है। इसके लिए आपको personal के सामने + के आइकॉन पर क्लिक करना है।
अब आपको अपनी personal detail डालनी है। सबसे पहले आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है। इसके बाद आपको अपना marital status बताना है। इसके बाद आपको educational qualification डालनी है।
इसके बाद आपको occupation type में अपना व्यवसाय बताना है। इसके बाद आपको अपनी वार्षिक आय बतानी है। इसके बाद आपको save कर देना है।
अब आपको अपनी family डिटेल भरनी है। इसके लिए फॅमिली के आइकॉन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने पिता और माता का नाम लिखना है। इसके बाद आपको अपने अकाउंट में नॉमिनी ऐड करना है। इसके लिए add nominee पर क्लिक करना है।
अब आपको अपने अकाउंट में address जोड़ना है। इसके लिए आपको + के आइकॉन पर क्लिक करना है। अब आपको अपना स्थायी पता बताना है की वह किराय का मकान है, अपना मकान है, या कंपनी का मकान।
अब आपको अपना कम्युनिकेशन एड्रेस डालना है। इसके लिए आपको अपना पिन कोड डालना है, इसके बाद आपको फ्लैट नंबर, स्ट्रीट, और लैंडमार्क बताना है। इसके बाद आपको अपना कम्युनिकेशन एड्रेस बताना है की वह आपका अपना मकान है का किराया का मकान है। इसके बाद आपको save पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको इंडियन टैक्सपेयर के ऑप्शन पर yes करना है और फिर review and proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके द्वारा भरी गई पूरी अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगी। आपको इसे एक बार चेक करना है और फिर proceed पर क्लिक करना है।
अब आपको identity verification के लिए वीडियो केवाईसी करनी होगी। इसके लिए आपको टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करना है और फिर check agent availability पर क्लिक करना है।
इसके बाद वीडियो केवाईसी के लिए आपके लिए एजेंट को खोजा जाएगा। इसके बाद आपके सामने एक ऐसा पॉप अप आएगा। अब आपको click here to start your video KYC पर क्लिक करना है। आपको कैमरा और माइक्रोफोन के लिए परमिशन को allow कर देना है।
इसके बाद आपकी वीडियो केवाईसी शुरू हो जाएगी। एजेंट सबसे पहले आपका नाम और जन्मतिथि पूछेगा। इसके बाद बैंक एजेंट आपके घर का पता पूछेगा। आपको आधार एड्रेस बताना है। इसके बाद एजेंट आपसे पूछेगा की आपने कौनसा अकाउंट खुलवाया है तो आपको बताना है की आपने Easy Access Digital Savings Account खोला है।
इसके बाद एजेंट आपसे ब्रांच का नाम पूछेगा। तो आपको ब्रांच का नाम बताना है। इसके बाद वीडियो केवाईसी के दौरान ही बैंक एजेंट आपकी एक फोटो क्लिक करेगा। इसके बाद एजेंट आपसे मूल पैन कार्ड दिखाने को कहेगा। तो आपको अपना मूल पैन कार्ड एजेंट को दिखाना होगा।
इसके बाद एजेंट आपसे एक सफ़ेद कागज़ पर हस्ताक्षर करने को कहेगा। तो आपको एजेंट के साथ सफ़ेद कागज़ पर हस्ताक्षर करने है और फिर एजेंट को दिखाना है। इसके बाद आपकी वीडियो केवाईसी पूरी हो जाएगी। बैंक एजेंट को आपको आपके खाते से सम्बंधित सभी जानकारी बता देगा।
अभी आपका एक्सिस सेविंग अकाउंट एक्टिवेट नहीं हुआ है। इसके लिए आपको अपने खाते में पैसे जमा करने होंगे। आपको कितने पैसे जमा करने है वह हमने नीचे बताया हुआ है। इसके साथ आपको वार्षिक डेबिट कार्ड शुल्क देना होगा।
सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने के बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपको शुरुआत में कुछ पैसे जमा करने होंगे। जैसे ही आपकी वीडियो केवाईसी पूरी होती है वैसे ही आपको अपने सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने होंगे।
- अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको 3,000 रूपये जमा करने होंगे। जिसमे से 2,500 रूपये बैलेंस मेन्टेन करना होगा।
- अगर आप अर्ध शहरी क्षेत्र से है तो आपको 6,000 रूपये जमा करने होंगे। जिसमे से आपको 5,000 रूपये मेन्टेन करने होंगे।
- अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको 15,000 रूपये जमा करने होंगे। जिसमे से आपको 12,000 रूपये मेन्टेन करने होंगे।
- अगर आप महानगर (METRO) से है तो आपको 16,000 रूपये जमा करने होंगे। जिसमे से आपको 12,000 रूपये मेन्टेन करने होंगे।
- इसके साथ आपको डेबिट कार्ड शुल्क 590+GST भी देना होगा।
एक्सिस बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए?
- मूल पैन कार्ड होना चाहिए।
- आधार नंबर होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
- सफ़ेद कागज़ और पैन (वीडियो केवाईसी के लिए)
- तेज़ इंटरनेट (वीडियो केवाईसी के लिए)
- शोर रहित कमरा उचित रौशनी के साथ (वीडियो केवाईसी के लिए)
FAQs
एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना है?
ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2500 रूपये, अर्ध शहरी क्षेत्र के लिए 5000 रूपये, शहर के लिए 12000 रूपये, और महानगर के लिए 12000 रूपये सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस होना चाहिए।
क्या मैं एक्सिस बैंक में 0 बैलेंस अकाउंट खोल सकता हूं?
जी हाँ, आप एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है लेकिन यह जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं है।
एक्सिस बैंक खाता खोलने में कितना समय लगता है?
आप कुछ ही मिनट में ऑनलाइन एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट खोल सकते है।
एक्सिस बैंक में अकाउंट कितने से खुलता है?
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो 3000 रूपये, अर्ध शहरी क्षेत्र से है तो 6000 रूपये, शहर से है तो 15000 रूपये, और महानगर से है तो 16000 रूपये में खुलता है।
उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और अब आप समझ गए होंगे की एक्सिस बैंक में अकाउंट कैसे खोलें? अगर अब भी आपका सेविंग अकाउंट खोलने से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।