एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।

क्या आप भी एक्सिस बैंक के ग्राहक है और आप एक्सिस बैंक की मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।

आज के समय में मोबाइल बैंकिंग बहुत ही सुविधाजनक हो गई है। जहाँ पर आप बिना बैंक जाए अपने मोबाइल से ही अपने सभी बैंकिंग कामो को कर सकते है। आज के समय में सभी बैंक फिर चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट मोबाइल बैंकिंग की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान कर रही है।

अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक है और आप एक्सिस बैंक की मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ना है।

इस आर्टिकल में आपको 3 स्टेप्स में बताया जाएगा की कैसे एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें। तो जुड़े रहिये इस आर्टिकल के साथ।

एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें।

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और फिर एक्सिस बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन Axis Mobile: Pay, Invest & UPI को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना है।

इसके बाद आपको इस ऐप को खोलना है और फिर इस ऐप के द्वारा पूछे जाने वाली सभी permission को आपको allow करना है। इसके बाद यह ऐप खुल जाएगा। और आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।

अब आपको Login to your Axis Account पर क्लिक करना है।

Login to your Axis Account

Open Now पर क्लिक करके आप एक्सिस बैंक में अकाउंट भी खोल सकते है। इसके लिए आप हमारा पिछला आर्टिकल पढ़ सकते है। एक्सिस बैंक में अकाउंट कैसे खोलें

Step 1 – Verify Mobile Number

अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके सामने आपके मोबाइल नंबर sim 1 और sim 2 करके आ जाएंगे। जो भी मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है। आपको उसे सेलेक्ट करना है और फिर continue करना है।

select sim

इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजा जाता है। इसके बाद यह ऐप बैकग्राउंड में आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई कर देगा।

Step 2 – Create your mPIN

मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। आपका नाम यहाँ पर आ जाएगा। आपको बस 6 डिजिट की अपनी mpin बनानी है। इस mpin से ही आप इस ऐप में लॉगिन कर पाएंगे।

set mpin

Step 3 – Complete Authentication

अब आप अपने एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन हो जाओगे। लेकिन अभी आप बस अपना एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। अगर आप इस ऐप में दी हुई सभी सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते है तो फिर आपको इसमें एक बार प्रमाणीकरण (authentication) करना होगा।

axis bank mobile banking registration

इसके लिए आपको बायीं तरफ अपने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है। आपके सामने पूरा मेनू खुल जाएगा। अब आपको setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने एक पॉप अप आएगा। जिसमे लिखा होगा की आपको one-time authentication process पूरा करना होगा। अब आपको proceed पर क्लिक करना है।

one-time authentication process

अपने अकाउंट में प्रमाणीकरण करने के लिए आपको यहाँ पर तीन ऑप्शन मिलेंगे। Internet Banking, Debit Card और OTP

Internet Banking – अगर आप एक्सिस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो फिर आपको अपनी अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। अगर आपने एक्सिस बैंक की नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन नही किया है तो हमारे पिछले आर्टिकल को पढ़कर एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

internet banking

Debit Card – अगर आप एक्सिस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप अपने डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन डालकर भी इसमें वेरीफाई कर सकते है।

debit card

OTP – अगर आपके पास कुछ भी नहीं है तो आप ओटीपी से भी अपने अकाउंट में प्रमाणीकरण कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी कस्टमर आईडी डालनी है। यह कस्टमर आईडी आपको अपनी पासबुक के पहले पेज पर मिल जाएगी। इसके बाद आपको proceed पर क्लिक करना है।

otp verification

इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि और पैन नंबर डालना है और फिर proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

validate your details

अब आपको Send OTP पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक अलग ओटीपी और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक अलग ओटीपी आएगा।

confirm your details

अब आपको मोबाइल ओटीपी में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालना है और नीचे ईमेल आईडी पर आए ओटीपी को डालना है। इसके बाद submit पर क्लिक करना है।

enter otp

एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप में आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अब आप इस ऐप की सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।

एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें।

अब जब कभी भी आपको अपने एक्सिस बैंक मोबाइल एप्लीकेशन में लॉगिन करना हो तो आपको अपनी 6 डिजिट की mpin डालनी है। इसके अलावा अगर आपके मोबाइल फ़ोन में फिंगरप्रिंट है तो आप इसमें फिंगरप्रिंट भी लगा सकते है।

इसके लिए आपको अपने एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग एप में लॉगिन करना है और फिर settings पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको fingerprint biometric पर क्लिक करना है और यहाँ से अपना फिंगरप्रिंट सेट करना है।

इससे आपको बार बार अपने अकाउंट में लॉगिन करने के लिए mpin नहीं डालनी पड़ेगी। आप बस अपने फिंगरप्रिंट से ही अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे।

मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की कैसे एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें। अगर अब भी आपको एक्सिस बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करते समय कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप हमे कमेंट करके अपनी समस्या बता सकते है।

यह भी पढ़े

एक्सिस बैंक की जानकारी

एक्सिस बैंक आशा होम लोन कैसे ले

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन अप्लाई करे

एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

एक्सिस बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें

एक्सिस बैंक चेक बुक अप्लाई करें

एक्सिस बैंक एटीएम पिन जनरेट करें

एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें

एक्सिस बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलें

एक्सिस बैंक समेकित शुल्क क्या हैं

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े