क्या आप भी जानना चाहते है की एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी कैसे डिलीट करे? तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे की कैसे एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे। तो इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे।
इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताऊंगा की कैसे एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे। मैं आपको 2 तरीके बताऊंगा एक नेट बैंकिंग और एक मोबाइल बैंकिंग आप जिसका भी इस्तेमाल करते है आप उसका इस्तेमाल करके अपने बेफिशरी को डिलीट कर सकते है।
2 तरीको से एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे
नेट बैंकिंग से एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे।
सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और फिर अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है। अगर आपने अभी तक एक्सिस बैंक की नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को पढ़ सकते है।
एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
इसके बाद आपके सामने एक्सिस बैंक का डैशबोर्ड खुल जाएगा। अब आपको Payments पर अपना कर्सर लेकर जाना है और फिर Transfer Funds पर क्लिक करना है।
अब अगर आपके अकाउंट में एक्सिस बैंक के बेनेफिशरी है तो फिर वह यहाँ पर आ जाएंगे। मेरे अकाउंट में कोई भी एक्सिस बैंक का बेनेफिशरी नहीं है इसलिए यहाँ कुछ नहीं है। अन्य बैंक के बेनेफिशरी को डिलीट करने के लिए आपको Other Bank Accounts पर क्लिक करना है।
अब आप देख सकते है की मेरे अकाउंट में जितने भी बेनेफिशरी है सभी की लिस्ट यहाँ पर आ चुकी है। अब आप जिस भी बेनेफिशरी को अपने अकाउंट से डिलीट करना चाहते है, आपको उसे सेलेक्ट करना है और फिर निचे Remove Payee पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने आपके बेनेफिशरी की सारी डिटेल आ जाएगी। आपको अपने बेनेफिशरी को अच्छी तरह देखना की कही आप गलती से कोई और बेनेफिशरी को डिलीट न कर दे। बेनेफिशरी चेक करने के बाद आपको Remove पर क्लिक करना है।
अब आप देख सकते है की Success ! Payee is removed successfully का मैसेज आ गया है। इसका मतलब आपके एक्सिस बैंक के अकाउंट से आपके द्वारा चुना गया बेनेफिशरी डिलीट हो चुका है।
मोबाइल बैंकिंग से एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे।
सबसे पहले आपको अपनी एक्सिस मोबाइल एप्लीकेशन को खोलना है और फिर उसमें में लॉगिन करना है।
अगर आपने एक्सिस मोबाइल एप्लीकेशन में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को देखकर एक्सिस मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
इसके बाद आपको Fund Transfer पर क्लिक करना है।
अब आपको All Payees पर क्लिक करना है।
अब आपको Delete Payee पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएँगे। अगर आप अपने एक्सिस बैंक के बेनेफिशरी को डिलीट करना चाहते है तो आपको Axis Bank Payee पर क्लिक करना है और अगर आप अन्य बैंक के बेनेफिशरी को डिलीट करना चाहते है तो आपको Other Bank Payee पर क्लिक करना है। मैं अन्य बैंक के payee को डिलीट करना चाहता हूँ तो मैं Other Bank Payee पर क्लिक करता हूँ।
अब आपके सामने आपके सभी beneficiary (Payee) की लिस्ट आ जाएगी। अब आप जिस भी बेनेफिशरी को डिलीट करना चाहते है। आपको उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद पुष्टीकरण के लिए आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स आ जाएगा। अब आपको confirm पर क्लिक करना है। आपको बेनेफिशरी को डिलीट करने से पहले अच्छी तरह चेक करना है।
इसके बाद आपको अपना mpin डालना है।
अब आप देख सकते है की Successful का मैसेज आ गया है। इसका मतलब आपका बेनेफिशरी (payee) सफलतापूर्वक डिलीट हूँ चुका है।
मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे की कैसे एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे। अगर अब भी आपको अपने एक्सिस बैंक अकाउंट से पेयी डिलीट करने में दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
Axis Bank ASAP Account कैसे खोलते है
एक्सिस बैंक आशा होम लोन की जानकारी
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन अप्लाई करे
एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
एक्सिस बैंक चेक बुक अप्लाई करें
एक्सिस बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें
Axis Bank Consolidated Charges क्या है
एक्सिस बैंक अकाउंट की ब्रांच बदले
एक्सिस बैंक एटीएम पिन जनरेट करें