क्या आप भी एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी ऐड करना चाहते है? अगर हाँ, तो आप बिलकुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताऊंगा की कैसे एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे।
इस आर्टिकल में मैं आपको 2 तरीके बताऊंगा जिनसे आप अपने एक्सिस बैंक अकाउंट में बेनेफिशरी ऐड कर पाएंगे। अगर आप एक्सिस बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप पहले तरीके का इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप एक्सिस बैंक की मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।
नेट बैंकिंग से एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे।
अगर आप एक्सिस बैंक की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप एक्सिस बैंक की नेट बैंकिंग से अपने एक्सिस बैंक के अकाउंट में बेनेफिशरी ऐड कर सकते है।
एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
इसके लिए सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और फिर अपने एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है। अकाउंट में लॉगिन होने के बाद आपके नेट बैंकिंग अकाउंट का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
अब सबसे पहले आपको PAYMENTS पर कर्सर लेकर जाना है और फिर Transfer Funds पर क्लिक करना है।
अब आपको Add New Payee पर क्लिक करना है। इसके बाद Add new Payee का नया पेज खुल जाएगा।
आपको यहाँ पर अपने payee/beneficiary की डिटेल डालना शुरू करना है।
सबसे पहले आपको अपने payee का नाम लिखना है जिस भी खाताधारक को आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते है। इसके बाद उसका कोई भी छोटा नाम लिखना है जो आपको आसानी से याद हो।
अब अगर आप एक्सिस बैंक की ही किसी दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो फिर आपको Other Axis Bank Accounts पर क्लिक करना है लेकिन अगर आप किसी अन्य बैंक में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो फिर आपको Other Bank Accounts पर क्लिक करना है।
मैं यहाँ पर Other Bank Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करता हूँ। क्योंकि अधिकतर लोग इसी ऑप्शन का इस्तेमाल करते है।
इसके बाद आपको अपने बेनेफिशरी का अकाउंट नंबर डालना है और फिर confirm में भी आपको दोबारा अकाउंट नंबर डालना है। इसके बाद आपको अपने payee के बैंक का आईएफएससी कोड डालना है। अगर आप आईएफएससी कोड नहीं जानते है तो आप ब्रांच सेलेक्ट करके आईएफएससी कोड निकाल भी सकते है।
आईएफएससी कोड डालने के बाद आपको proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके बेनेफिशरी की सारी डिटेल आ जाएगी। आपको इन्हे एक बार चेक करना करना है और फिर फिर निचे टर्म एंड कंडीशन को accept करना है। इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक्सिस बैंक की तरफ से एक ओटीपी आएगा। अगर आपने अपने अकाउंट में अपनी ईमेल आईडी को लिंक किया है तो यह ओटीपी आपकी ईमेल आईडी में भी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आपको confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप निचे इमेज में देख सकते है कि Your Payee has been added successfully का मैसेज आ गया है। मतलब आपके एक्सिस बैंक अकाउंट में सफलतापूर्वक payee/beneficiary ऐड हो चुका है।
एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी डिलीट करे
मोबाइल बैंकिंग से एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी ऐड करे।
एक्सिस बैंक की मोबाइल बैंकिंग से भी आप अपने अकाउंट में बेनेफिशरी को ऐड कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Axis Mobile – Fund Transfer,UPI,Recharge & Payment एप को इनस्टॉल करना है।
इसके बाद आपको इस एप में रजिस्ट्रेशन करना है। अगर आप पहले से ही इस एप का इस्तेमाल कर रहे है तो फिर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप पहली बार इस एप को खोल रहे है तो फिर आपको इस एप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप हमारे पिछले आर्टिकल को पढ़ सकते है।
एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है
अब आपको mpin डालकर अपने एप में लॉगिन करना है।
अब सबसे पहले आपको Fund Transfer पर क्लिक करना है।
इसके बाद Add Payee पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन आएँगे। Axis Bank Payee, Other Bank Payee और Mobile Payee (P2P )
Axis Bank Payee – अगर आप एक्सिस बैंक के किसी अन्य अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके payee को add करना है। इसमें payee add करने के लिए आपको Axis Bank Payee पर क्लिक करना है और फिर payee का मोबाइल नंबर या फिर अकाउंट नंबर डालकर continue पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके अकाउंट में payee add हो जाएगा।
Other Bank Payee – अगर आप किसी अन्य बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके payee को add करना है। Payee add करने के लिए आपको Other Bank Payee पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपने बेनेफिशरी का अकाउंट नंबर डालना है और फिर आईएफएससी कोड डालना है। इसके बाद आपको अपने बेनेफिशरी का उपनाम लिखना है और फिर अपने बेनेफिशरी का पूरा नाम लिखना है। इसके अलावा अगर आपके पास आपके बेनेफिशरी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी है तो आप उसे भी यहाँ डाल सकते है लेकिन यह पूरी तरह से वैकल्पिक है। इसके बाद आपको add पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके बेनेफिशरी की सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी। अब आपको इन्हे एक बार चेक करना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना mpin डालना है और फिर next कर देना है।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर activation code आएगा। आपको वह एक्टिवेशन कोड यहाँ पर डालना है और फिर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके एक्सिस बैंक में सफलतापूर्वक बेनेफिशरी ऐड हो जाएगा।
Mobile Payee (P2P ) – Mobile Payee (P2P ) – इसमें बेनेफिशरी ऐड करने के लिए सबसे पहले आपको बेनेफिशरी का मोबाइल नंबर डालना है और फिर उसकी mmid डालनी है। इसके बाद आपको payee का उपनाम लिखना है और फिर उसका पूरा नाम डालना है। इसके बाद आपको बेनेफिशरी की ईमेल आईडी डालनी है और फिर आपको add पर क्लिक करना है।
जरुरी सूचना:
- 30 मिनट बाद आप आपने पेयी अर्थात बेनेफिशरी को पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
- 24 घंटे बाद आप अपने पेयी को 20 हजार से अधिक पैसे भी ट्रांसफर कर पाएंगे।
मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की कैसे एक्सिस बैंक में बेनेफिशरी ऐड करें। अगर अब भी आपको एक्सिस बैंक में पेयी ऐड करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
एक्सिस बैंक आशा होम लोन कैसे ले
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन अप्लाई करे
एक्सिस बैंक चेक बुक अप्लाई करें
एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
एक्सिस बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें
एक्सिस बैंक एटीएम पिन जनरेट करें
एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करे
एक्सिस बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलें
Axis Bank Consolidated Charges क्या है