एक्सिस बैंक समेकित शुल्क क्या हैं? Axis Bank Consolidated Charges Meaning In Hindi

Axis Bank Consolidated Charges Meaning In Hindi: क्या आप भी एक्सिस बैंक के Consolidated Charges से परेशान है और जानना चाहते है की Axis Bank Consolidated Charges क्या है तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में आपको एक्सिस बैंक कंसोलिडेटेड चार्जेज की जानकारी मिलेगी।

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की एक्सिस बैंक कंसोलिडेटेड चार्ज क्या है? और यह कैसे काम करता है। इसके अलावा अगर आप इससे बचना चाहते है तो आपको क्या करना चाहिए। अगर आप इन सब के जवाब पाना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।

एक्सिस बैंक भारत के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंको में से एक है जो अपनी बढ़िया सर्विस के लिए जाना जाता है लेकिन कुछ समय से एक्सिस बैंक अपने इन कंसोलिडेटेड चार्जेज के लिए विवादों में फंसा हुआ है जहाँ पर एक्सिस बैंक के ग्राहक बैंक से नाराज़ दिखाई दे रहे है और वह इस कंसोलिडेटेड चार्जेज का जमकर विरोध कर रहे है।

एक्सिस बैंक हर महीने अपने ग्राहकों के सेविंग्स अकाउंट से Consolidated Charges के नाम पर कुछ राशि काट लेता है जिससे एक्सिस बैंक के ग्राहक नाराज़ हो रहे है क्योंकि यह राशि कई बार बहुत बड़ी होती है।

खैर बैंक के पास इसके लिए अपने तर्क है बैंक का कहना है की यह राशि ग्राहकों के खाते से बेवजह नहीं काटी जा रही है। बल्कि इस Consolidated Charges में कई प्रकार के अतिरिक्त शुल्क होते है।

एक्सिस बैंक भले ही अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देता हो लेकिन इसके लिए वह अपने ग्राहकों से कंसोलिडेटेड चार्ज के नाम पर काफी मोटा शुल्क भी वसूल करता है।

इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि Axis Bank Consolidated Charges Meaning In Hindi अर्थात Axis Bank Consolidated Charges क्या है? और Axis Bank Consolidated Charges में कौन कौन से शुल्क शामिल होते है? इसके साथ Axis Bank Consolidated Charges से कैसे बचे? तो इन्हे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Table of Contents

Axis Bank Consolidated Charges क्या है?

एक्सिस बैंक में आपके द्वारा खोला गया बचत खाता या बैंक से आपके द्वारा ली गई किसी अतिरिक्त सेवा/उत्पाद के आधार पर बैंक द्वारा विभिन्न लागू शुल्क लगाए जाते हैं। ये शुल्क महीने के अंत में आपके बचत खाते में ‘समेकित शुल्क‘ (Consolidated Charges) के तहत लगाए जाते हैं।

आसान भाषा में कहे तो जब आप एक्सिस बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते है या फिर किसी भी प्रकार की कोई सेवा/उत्पाद लेते है तो उसके ऊपर कई प्रकार के अतिरिक्त शुल्क लगता है। ऐसे में बैंक सभी शुल्कों को इकट्ठा करके एक शुल्क Consolidated Charges के रूप में लेते है।

इस Consolidated Charges में सभी प्रकार के शुल्क शामिल होते है जैसे खाते में न्यूनतम शेष राशि न रखने पर शुल्क, डेबिट कार्ड शुल्क, संदेश अलर्ट, एटीएम निकासी की अनुमति सीमा से अधिक, चेक बाउंस, और ऑटो-डेबिट विफलता कुल शुल्क में शामिल हैं। समेकित शुल्क महीने के अंत में खाते से काटे जाते है जिसमे जीएसटी भी शामिल है।

Axis Bank Consolidated Charges में कौन कौन से शुल्क शामिल होते है?

अब आपको यह तो समझ आ गया है की Axis Bank Consolidated Charges में कई प्रकार के शुल्क जुड़े होते है। अब बैंक के अनुसार देख लेते है की इनमे कौन कौन से शुल्क जुड़े होते है।

डेबिट कार्ड पर शुल्क

नया डेबिट कार्ड जारी करने का शुल्क, डेबिट कार्ड वार्षिक शुल्क और डेबिट कार्ड बदलने का शुल्क आदि। नया खाता खुलवाने के बाद हम लगभग डेबिट कार्ड के बारे में भूल ही जाते है लेकिन बैंक हर वर्ष डेबिट कार्ड वार्षिक शुल्क लेता है।

इसके साथ अगर आपने अपने पुराने डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया है तो कार्ड बदलने पर भी शुल्क लगता है। एक्सिस बैंक इसे अपने समेकित शुल्क में जोड़ता है।

खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने पर शुल्क

आपके खाते के प्रकार पर लागू सीमा के अनुसार न्यूनतम शेष राशि का रखरखाव न करने का शुल्क। अगर आपका एक जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं है तो आपको अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाये रखना होगा। अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस से कम पैसे हुए तो बैंक आपके अकाउंट से मिनिमम बैलेंस के नाम पर शुल्क काटता है।

आपको अपने खाते में कितना बैलेंस मेन्टेन करना है यह आपके खाते के प्रकार पर निर्भर करता है। अगर आपको अपने खाते का प्रकार पता नहीं है तो आप अपनी ब्रांच से संपर्क कर सकते है।

एटीएम लेन-देन की सीमा पार करने पर शुल्क

निर्धारित सीमा से अधिक बार एटीएम से लेनदेन का शुल्क और निर्धारित सीमा से अधिक बार चेक से पैसे निकालने का शुल्क। एक्सिस बैंक किसी भी अन्य बैंक की ही तरह अपने ग्राहकों को एटीएम से लेनदेन पर कुछ सीमा देता है जिस सीमा को तोड़ने पर बैंक आपके खाते से शुल्क काटता है।

एक्सिस बैंक मेट्रो शहरों में प्रति माह 3 फ्री ट्रांजैक्शन और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति माह 5 फ्री ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है। अगर आप इस सीमा को तोड़ते है तो बैंक वित्तीय लेनदेन के लिए 20 रुपये + जीएसटी और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए यह 8.5 रुपये + जीएसटी का शुल्क काटता है।

इसके अलावा अगर आप चेक से भी बार बार लेनदेन करते है तो बैंक इसके लिए भी आपके खाते से शुल्क काटता है। महीने के अंत में बैंक इन सब शुल्कों को इकट्ठा करके आपके खाते से समेकित शुल्क के नाम पर काटता है।

वैल्यू एडेड सर्विस शुल्क

वैल्यू एडेड सर्विस जैसे एसएमएस अलर्ट का शुल्क। एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को वैल्यू एडेड सर्विस देता है लेकिन इसके बदले में बैंक आपसे शुल्क भी लेता है। यह शुल्क बैंक अपने कंसोलिडेट चार्जेज में जोड़ता है।

ऑटो लेनदेन विफलता शुल्क

ऑटो डेबिट विफलता शुल्क, चेक रिटर्न या बाउंस होने का शुल्क, स्थायी निर्देश बाउंस शुल्क। अगर आपने अपने अकाउंट में किसी भी भुगतान के लिए ऑटो डेबिट सर्विस एक्टिवेट की हुई है और अगर आपके अकाउंट में कम रकम होने पर ऑटो डेबिट विफल हो जाता है तो बैंक इसके लिए आपके खाते से जुर्माने के रूप में कुछ पैसे काटता है।

इसके साथ अगर आपके अकाउंट में कम रकम होने की वजह से आपका चेक बाउंस हो जाता है तो भी बैंक इसके लिए आपके खाते पर जुर्माना लगाता है। इन सब शुल्कों को भी एक्सिस बैंक कंसोलिडेट चार्ज में ही जोड़ता है।

लेनदेन शुल्क

नकद लेनदेन का शुल्क, डीडी निर्गम प्रभार/पुनर्वैधीकरण (Revalidation) शुल्क, आवर्ती जमा स्थायी निर्देश, चेक रोकने पर शुल्क।

डुप्लीकेट पासबुक/विस्तृत विवरण शुल्क

डुप्लीकेट पासबुक अप्लाई करने या विवरण (Statement) लेने पर शुल्क। डुप्लीकेट पासबुक अप्लाई करने या विवरण (Statement) लेने पर शुल्क। अगर आपकी पासबुक भर गई है और आप एक नई पासबुक के लिए अप्लाई करते है तो इसके लिए एक्सिस बैंक आपसे कुछ शुल्क लेता है।

इसके साथ अगर आप ब्रांच से विस्तृत विवरण (Detailed Statement) की हार्डकॉपी निकलवाते तो बैंक इसके लिए भी आपसे चार्ज करता है। इसे भी एक्सिस बैंक कंसोलिडेट चार्ज में जोड़ता है।

आई-कनेक्ट / नेट सिक्योर डिवाइस शुल्क

आई-कनेक्ट या नेट सिक्योर डिवाइस शुल्क। एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों की ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ाने के लिए नेटसिक्योर सर्विस का इस्तेमाल करता है जिससे जब खाताधारक नेट बैंकिंग से कोई लेनदेन करे तो उसमे कोई भी धोका होने की संभावना न के बराबर हो। लेकिन इसके लिए बैंक ग्राहकों से शुल्क भी लेता है।

अन्य शुल्क

आपके द्वारा चुने गए अतिरिक्त उत्पादों के लिए शुल्क : डीमैट खाते के लिए वार्षिक शुल्क और वार्षिक लॉकर शुल्क।

Axis Bank Consolidated Charges से कैसे बचे?

मिनिमम बैलेंस बनाए रखें

जैसा आप जानते है की प्रत्येक बैंक अकाउंट का minimum maintain balance अलग अलग होता है तो आपने जिस भी मिनिमम मेन्टेन बैलेंस के साथ अपना एक्सिस बैंक का अकाउंट खुलवाया है आपको खासतौर से ध्यान रखना है की आपके अकाउंट में उससे कम पैसे नहीं होने चाहिए। अगर आपने अपने अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिए तो एक्सिस बैंक आपके अकाउंट पर कम बैलेंस चार्ज लगाएगा।

अधिक एटीएम निकासी से बचें

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को एक्सिस बैंक के एटीएम से 5 बार मुफ्त में पैसे निकालने की सीमा देता है जबकि अन्य एटीएम से आप सिर्फ 3 बार ही मुफ्त में पैसे निकाल सकते है।

अगर आपने इस सीमा को पार किया तो आपको प्रति निकासी पर 20+18 % जीएसटी देना होगा। तो महीने भर एटीएम से अपनी लेनदेन पर नज़र रखे। जिससे आप इस कंसोलिडेट चार्ज से बच सके।

अधिक नकद जमा से बचें

प्रत्येक बैंक अकाउंट की कुछ नकद जमा सीमा (cash deposit limit) होती है जिसके बाद अगर आप अपने अकाउंट में पैसे जमा करते है तो आपको उसके लिए कुछ शुल्क देना होगा। आप अपने अकाउंट वेरिएंट में जांचे की आपकी नकद जमा सीमा कितनी है और फिर उस सीमा को पार करने से बचे।

चेक बाउंस से बचे

अगर आपने कोई भी चेक से भुगतान किया है तो आप अपने अकाउंट बैलेंस पर नज़र रखें। क्योंकि अगर आपका चेक बाउंस हो गया तो एक्सिस बैंक चेक बाउंस के लिए आपके ऊपर 500+18% जीएसटी का भारी जुर्माना लगाएगा।

डुप्लीकेट स्टेटमेंट से बचे

एक्सिस बैंक में अकाउंट खुलवाने पर बैंक आपको वेलकम किट में पासबुक देता है जिस पर आप अपनी ब्रांच से प्रविष्टि करा सकते है लेकिन अगर आप ब्रांच जाकर अपनी A4 साइज की डुप्लीकेट स्टेटमेंट निकलवाते है तो बैंक आपसे 100 रुपए शुल्क लेता है तो इस डुप्लीकेट स्टेटमेंट से बचें और अपने अकाउंट के विवरण के लिए ई-स्टेटमेंट या पासबुक का ही इस्तेमाल करे।

नई चेक बुक लेने से बचें

अगर आप नयी चेक बुक के लिए अप्लाई करते है तो बैंक आपसे प्रति चेक बुक पेज (per cheque book leaves) 2+18% जीएसटी शुल्क लेता है। इसका मतलब अगर आप 25 पेज की चेक बुक लेते है तो आपको 50+18% और अगर आप 50 पेज की चेक बुक लेते है तो आपको 100+18% शुल्क देना होगा। जितना संभव हो चेक से भुगतान करने से बचें और नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से ही भुगतान करे।

डिमांड ड्राफ्ट से बचें

अगर आप बैंक से डीडी जारी करते है तो बैंक आपसे 25 से 50 रूपये और 18% का जीएसटी चार्ज करते है तो अगर आप इस शुल्क से बचना चाहते है तो इस डीडी से भी बचें।

ऊपर बताय गए सभी शुल्क मिलकर कंसोलिडेट चार्ज को ही जन्म देता है तो आप ऐसे शुल्क से बचें। नहीं तो हर महीने एक्सिस बैंक आपके बैंक अकाउंट से कंसोलिडेट चार्ज के नाम से पैसे काटता रहेगा।

Axis Bank Consolidated Charge कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र खोलना है और फिर एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको नेट बैंकिंग लॉगिन पेज पर जाना है और फिर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है।
  • अब आपके सामने एक्सिस बैंक का नेट बैंकिंग डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • अब आपको अकाउंट सेक्शन में अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको Account Charges पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके अकाउंट पर लगे सभी शुल्क आपके सामने आ जाएंगे।
  • आप इसे PDF, XLS और CSV फाइल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।

FAQs

एक्सिस बैंक समेकित शुल्क क्या हैं?

समेकित शुल्क कई शुल्कों से मिलकर बनता है जिनके बारे में आप ऊपर पढ़ सकते है।

Consolidated Charges Meaning In Hindi

Consolidated Charges को हिंदी में “समेकित शुल्क” कहते है।

Axis Bank Consolidated Charges refund कैसे ले?

एक्सिस बैंक कई प्रकार के शुल्कों को इकठ्ठा करके कंसोलिडेट चार्ज के नाम से काटता है जिसे वह वापस नहीं देता है लेकिन अगर आपको फिर भी लगता है की आपके अकाउंट से गलत तरीके से पैसे काटे गए है तो आप ब्रांच या कस्टमर केयर से बात कर सकते है और अगर आप सही हो तो आपको रिफंड भी मिल सकता है।

कंसोलिडेटेड चार्ज क्या है?

कंसोलिडेटेड चार्ज को हिंदी में समेकित शुल्क कहते है जिसे बैंक खाताधारक के खाते से महीने के अंत में काटता है। हमने इसे ऊपर दिए गए लेख में विस्तार से समझाया है।

एक्सिस बैंक में समेकित शुल्क कैसे रोकें?

एक्सिस बैंक में समेकित शुल्क से बचने के लिए आपको अपने खाते में मिनिमम बैलेंस बनाये रखना है, एटीएम से अधिक लेनदेन नहीं करनी है और चेक बाउंस, ऑटो डेबिट विफल से बचना है और नया डेबिट कार्ड, पासबुक और चैकबुक के लिए आवेदन नहीं करना है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर आर्टिकल में पढ़े।

मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Axis Bank Consolidated Charges क्या है? और यह किस लिए आपके बैंक अकाउंट से काटा जाता है। अगर आप इस चार्ज से बचना चाहते है तो हमारे द्वारा ऊपर बताई गई बातो को खास ध्यान रखे।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे। जिससे वह भी इस कंसोलिडेट चार्ज को समझ सके और इससे बच सके। अगर अब भी आपका कंसोलिडेट चार्ज से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे

एक्सिस बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें

एक्सिस बैंक चेक बुक अप्लाई करें

एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर

एक्सिस बैंक की जानकारी

एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करें

एक्सिस बैंक एटीएम पिन जनरेट करें

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

Leave a Comment

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े

बैंकिंग और वित्त से जुडी ताज़ा जानकारी अपने मोबाइल में पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े