एक्सिस बैंक आशा होम लोन कैसे ले? एक्सिस बैंक आशा होम लोन की जानकारी

क्या आप एक्सिस बैंक आशा होम लोन की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आए है तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा की एक्सिस बैंक आशा होम लोन क्या है? और एक्सिस बैंक आशा होम लोन कैसे ले?

इसके साथ एक्सिस बैंक आशा होम लोन के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए? और एक्सिस बैंक आशा होम लोन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? और भी बहुत कुछ। तो अगर आप यह सब जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

अगर आप भी घर खरीदने के लिए कोई होम लोन लेना चाहते है तो एक्सिस बैंक का आशा होम लोन एक अच्छा विकल्प है। अगर आप किसी सरकारी बैंक से होम लोन लेना चाहते है तो ठीक है लेकिन आप जानते है की सरकारी बैंक से लोन लेना एक जंग लड़ने के बराबर होता है।

लोन देने के लिए बैंक आपसे इतने डॉक्यूमेंट की मांग करेगा। जिसे पूरा कर पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है। ऐसे में किसी के पास भी दूसरा यही विकल्प होता है की वह एक ऐसे बैंक की तरफ मुड़े जो आसानी से कम से कम डॉक्यूमेंट में भी होम लोन दे सके।

इसी समस्या के समाधान के लिए एक्सिस बैंक आशा होम लोन लेकर आया है जो आपके घर खरीदने के सपने को सच कर सकता है। एक्सिस बैंक का आशा होम लोन लेना दूसरे बैंको की तुलना में काफी आसान है क्योंकि यह बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की मांग करता है और अगर आप बहुत कम पैसे भी कमाते है मतलब अगर आपकी ज्यादा आय (Salary) नहीं है फिर भी आप इस होम लोन को ले सकते है।

दोस्तों आज लगभग प्रत्येक बैंक तभी होम लोन देते है जब आपके पास होम लोन लेने के लिए पर्याप्त आय हो और इस आय को दर्शाने के लिए पर्याप्त दस्तावेज हो। इन दस्तावेजों में आपकी सैलरी स्लिप या इनकम टैक्स रिटर्न को मुख्य रूप से देखा जाता है लेकिन एक्सिस बैंक के आशा होम लोन के साथ ऐसा नहीं है।

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की एक्सिस बैंक आशा होम लोन क्या है? और एक्सिस बैंक आशा होम लोन कैसे ले? इसके साथ एक्सिस बैंक आशा होम लोन के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए? और एक्सिस बैंक आशा होम लोन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

इसके साथ इस आर्टिकल में आपको एक्सिस बैंक आशा होम लोन की जानकारी। और अगर आपके मन एक्सिस बैंक आशा होम लोन को लेकर कोई सवाल हो तो आप FAQs भी देख सकते है।

लोन क्या होता है? लोन कितने प्रकार का होता है?

Table of Contents

एक्सिस बैंक आशा होम लोन क्या है?

एक्सिस बैंक आशा होम लोन एक ऐसा होम लोन है जिसके माध्यम से लोग अपने सपनो का घर खरीद सके। एक्सिस बैंक आशा होम लोन मुख्य रूप से उन लोगो के लिए बनाया है जो अपना पहला घर खरीद रहे है। आशा होम लोन के माध्यम से एक्सिस बैंक का प्रयास है की वह लोगो के अपने घर खरीदने के सपनो को पूरा कर सके।

एक्सिस आशा होम लोन को इस तरह बनाया गया है की प्रत्येक ग्राहक इसकी आवश्यकताओं को पूरा कर सके। इसके साथ बैंक यह सुनिश्चित भी करता है की ग्राहक की मासिक आय, उसका पेशा और पुनर्भुगतान ट्रैक उसके लोन लेने के आड़े न आए।

एक्सिस बैंक आशा होम लोन के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए?

अगर आप एक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक है और यदि बैंक ने आपको पहले से ही Pre Approved Loan का ऑफर दिया है तो फिर आपको ज्यादा दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी।

लेकिन यदि आपके पास एक्सिस बैंक आशा होम लोन का प्री एप्रूव्ड लोन ऑफर नहीं है तो फिर आपको कुछ डॉक्यूमेंट जरूर देने होंगे।

एक्सिस बैंक आशा होम लेने के लिए आपको तीन प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। केवाईसी डॉक्यूमेंट, इनकम डॉक्यूमेंट और प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट आदि।

फोटो पहचान पत्र के लिए आप इनमें से कोई भी एक दस्तावेज दे सकते है जैसे आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

निवास प्रमाण के लिए आप इनमे से कोई भी एक दस्तावेज दे सकते है जैसे आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड/ सरकारी कर्मचारी कार्ड/ बिजली का बिल/ टेलीफोन बिल/ गैस बिल/ प्रॉपर्टी टैक्स रसीद आदि। अगर आप किराय पर रहते है तो rent agreement दे सकते है।

जन्म तिथि प्रमाण के लिए भी आप इन्ही दस्तावेज को दे सकते है जैसे आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ जन्म प्रमाणपत्र/ एसएससी मार्कशीट आदि।

हस्ताक्षर प्रमाण के लिए आप इस दस्तावेज को दे सकते है जैसे पैन कार्ड/ पासपोर्ट आदि।

अगर आप नौकरी करते है तो आय प्रमाण के लिए आप इन दस्तावेजों को दे सकते है जैसे 3 महीने की सैलरी स्लिप/ सैलरी अकाउंट डिटेल/ फॉर्म नंबर 16 आदि।

अगर आप व्यापारी है तो आपको 2 साल की ITR और P&L, Balance sheet जिस पर CA की मौहर और हस्ताक्षर हो देनी होगी। इसके अलावा आप 6 महीने की बिजनेस और पर्सनल अकाउंट की स्टेटमेंट भी दे सकते है।

प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट को देना होगा। जैसे रजिस्टरी, नक्शा, नामांतरण, पुरानी लिंक रजिस्टरी, टाइटल डॉक्यूमेंट के साथ प्रॉपर्टी से सम्बंधित सभी अनुमति (permission) आदि।

दोस्तों होम लोन के लिए प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट हर राज्य के लिए अलग हो सकते है तो इसे जानने के लिए आप एक्सिस बैंक की ब्रांच या एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

click here

किसी भी तरह का लोन लेने के लिए पैन कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है जो आपके पास होना ही चाहिए।

एक्सिस बैंक आशा होम लोन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

एक्सिस बैंक आशा होम लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना होगा।

  • कोई भी व्यक्ति जो सरकारी या प्राइवेट नौकरी करता हो या फिर किसी भी प्रकार का व्यापारी हो वह यह लोन ले सकता है।
  • आपकी की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपकी मासिक आय 8000 या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके पास आपकी नौकरी या व्यापर का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। और वर्तमान की नौकरी या व्यापार का कम से कम 1 साल का अनुभव हो।
  • आपकी नौकरी या व्यापर स्थिर होना चाहिए।

NOTE: एक्सिस बैंक आशा होम की जानकारी एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है और यह समय समय पर बैंक के द्वारा बदली भी जा सकती है। इसीलिए लोन अप्लाई करने से पहले एक बार एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक्सिस बैंक आशा होम लोन की जानकारी को जरूर चेक करे।

एक्सिस बैंक आशा होम लोन कैसे ले?

एक्सिस बैंक आशा होम लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में कोई भी ब्राउज़र खोलना है और फिर Axis Bank Asha Home Loan लिखकर सर्च करना है। इसके बाद एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

इसके बाद Asha Home Loan का पेज खुल जाएगा। अब आपको Apply Now पर क्लिक करना है।

axis bank asha home loan apply

इसके बाद आपके सामने एक्सिस आशा होम लोन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब आपको इसे भरना शुरू करना है।

सबसे पहले आपको Existing Customer में बताना है की आप एक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक है या नहीं। अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक है तो फिर आपको yes पर क्लिक करना है और अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक नहीं है तो फिर आपको no पर क्लिक करना है।

axis bank asha home loan apply form

इसके बाद आपको अपना नाम लिखना है और फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी है। इसके बाद आपको state में अपने राज्य को सेलेक्ट करना है और फिर city में अपना शहर सेलेक्ट करना है।

इसके बाद Employment Type में आपको salaried या self-employed में से किसी भी एक को सेलेक्ट करना है। अगर आप वेतनभोगी है तो आपको salaried सेलेक्ट करना है और अगर आप व्यापारी है या आपका खुद का काम है तो आपको self-employed सेलेक्ट करना है। इसके बाद salary range में आपको अपनी मासिक वेतन या मासिक आय बतानी है।

इसके बाद type of loan में आप जिस भी प्रकार का होम लोन लेना चाहते है वह आपको सेलेक्ट करना है और फिर have you identified property में आपको yes या no में से किसी भी एक को सेलेक्ट करना है।

इसके बाद आपको निचे कैप्चा भरना है और फिर टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करके submit पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालकर submit पर क्लिक करना है।

enter otp for axis asha home loan

इसके बाद आपको कुछ इस तरह का मैसेज दिखेगा। Our representative will get in touch with you shortly. अब आपको कुछ नहीं करना है। अब एक्सिस बैंक के प्रतिनिधि शीघ्र ही आपसे संपर्क करेंगे। और वह आपको आगे की प्रक्रिया बताएंगे।

successfully applied axis bank asha home loan

एक्सिस बैंक आशा होम लोन पर FAQs

एक्सिस बैंक आशा होम लोन की ब्याज दर क्या है?

एक्सिस बैंक आशा होम लोन की ब्याज दर 10.05% से 12% फीसदी तक है।

एक्सिस बैंक आशा होम लोन की प्रक्रिया फीस (Processing Fee) कितनी है?

एक्सिस बैंक आशा होम लोन की प्रक्रिया फीस 1% से 1.5% तक हो सकती है।

क्या एक्सिस बैंक आशा होम लेने के लिए अन्य शुल्क भी लगते हैं?

हाँ, एक्सिस बैंक आशा होम लोन लेने के लिये आपको स्टाम्प, लीगल चार्जेस और बीमे का भुगतान भी करना होता है।

एक्सिस बैंक न्यूनतम कितना आशा होम लोन देता है?

एक्सिस बैंक न्यूनतम 1 लाख तक का होम लोन देता है।

एक्सिस बैंक अधिकतम कितना आशा होम लोन देता है?

एक्सिस बैंक अधिकतम 35 लाख तक आशा होम लोन देता है।

एक्सिस बैंक प्रॉपर्टी पर कितना आशा होम देता है?

एक्सिस बैंक प्रॉपर्टी का 90% तक आशा होम लोन देता है।

एक्सिस बैंक आशा होम लोन लेने के कितनी उम्र होनी चाहिए?

एक्सिस बैंक आशा होम लोन लेने के लिए उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एक्सिस बैंक आशा होम लोन लेने के लिए न्यूनतम कितनी मासिक आय होनी चाहिए?

एक्सिस बैंक आशा होम लोन लेने के लिए न्यूनतम 8000 रूपये मासिक होनी चाहिए।

मैं एक वेतनभोगी व्यक्ति हूं और मुझे अपना मासिक वेतन नकद में मिलता है। क्या मैं आशा होम लोन ले सकता हूं?

हाँ, अगर आपको वेतन नकद मिलता है फिर भी आप आशा होम लोन ले सकते है।

मैं एक्सिस बैंक का मौजूदा ग्राहक नहीं हूँ? क्या मैं आशा होम लोन ले सकता हूँ?

हाँ, अगर आप एक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक नहीं भी है तो भी आप आशा होम लोन ले सकते है।

मुझे उम्मीद है की आपको एक्सिस बैंक आशा होम लोन की जानकारी अच्छी लगी होगी। और आप समझ गए होंगे की एक्सिस बैंक आशा होम लोन क्या है और एक्सिस बैंक आशा होम लोन कैसे ले। अगर अब भी आपका एक्सिस बैंक आशा होम लोन से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

यह भी पढ़े

एक्सिस बैंक की जानकारी

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन अप्लाई करे

एक्सिस बैंक चेक बुक अप्लाई करें

एक्सिस बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें

एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर

एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करें

एक्सिस बैंक एटीएम पिन जनरेट करें

एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

एक्सिस बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलें

एक्सिस बैंक अकाउंट की ब्रांच बदले

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, A full time blogger. I am the founder of the Bank Madad.com. I love to share articles about Banking & Finance on the Internet.

2 thoughts on “एक्सिस बैंक आशा होम लोन कैसे ले? एक्सिस बैंक आशा होम लोन की जानकारी”

Leave a Comment