क्या आप एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए है। इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा की एयू बैंक में खाता कैसे खोलें?
वैसे तो एयू बैंक एक स्माल फाइनेंस बैंक है लेकिन फिर भी कई लोग एयू बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते है और उसकी वजह है की एयू बैंक अपने खाताधारकों को आकर्षक ब्याज दर देता है जो बाकि के अन्य बैंक नहीं देते है।
उच्च ब्याज दर के साथ साथ एयू बैंक अपने ग्राहकों को अन्य बैंकिंग सुविधाएं भी देता है। इसके साथ एयू बैंक के अपने ब्रांच खोलने के समय को भी बड़ा दिया है। अगर आप विस्तार से एयू बैंक में अकाउंट खोलने के फायदे को जानना चाहते है तो आप नीचे पढ़ सकते है।
एयू बैंक में खाता कैसे खोलें? AU Digital Savings Account Open
एयू बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में कोई भी ब्राउज़र खोलना है और फिर AU Small Finance Bank Savings Account Open लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको एयू बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे इस पेज पर आ सकते है। इसके बाद आपको Open Account पर क्लिक करना है।
अब आप एयू बैंक के अकाउंट ओपनिंग पेज पर पहुंच जाओगे। अब सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर verify mobile पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और फिर verify पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद आपको I agree के बॉक्स पर टिक करके बैंक की टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करना है और फिर proceed पर क्लिक करना है।
अब आपको अपने आधार की वेरिफिकेशन करानी है। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर डालना है और I authorize के बॉक्स पर टिक करके get OTP पर क्लिक करना है।
अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी डालना है और फिर confirm पर क्लिक करना है।
अब आपको यहाँ पर तीन ऑप्शन मिलेंगे। पहले ऑप्शन पर क्लिक करके आप एप्लीकेशन को अपने आप भर सकते है या आप वीडियो कालिंग कर सकते है या फिर आप वीडियो कालिंग के लिए schedule बना सकते है। आपको पहले ऑप्शन click here to complete the application by yourself पर क्लिक करना है।
अब savings account application फॉर्म खुल जाएगा। आपको इस फॉर्म को 4 स्टेप में भरना है। बुनियादी जानकारी यह आपके आधार कार्ड से निकाल लेगा। जैसे आपका नाम, पता, जन्मतिथि आदि। कुछ जानकारी आपको यहाँ पर बतानी होगी। जैसे आपकी वैवाहिक स्थिति, आपकी ईमेल आईडी, वैकल्पिक मोबाइल नंबर आदि।
इसके बाद आपको अपने माता पिता का नाम लिखना है। इसके नीचे स्थायी पते में आपका आधार एड्रेस दिखाई देगा। अगर आपका आधार एड्रेस ही स्थायी पता है तो आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है लेकिन अगर आपका स्थायी पता दूसरा है तो फिर आपको दूसरा पता भरना होगा।
इसके बाद आपको अपने अकाउंट में नॉमिनी ऐड करना है। अगर आप अभी नॉमिनी ऐड करना चाहते है तो आपको yes पर क्लिक करना है और फिर नॉमिनी की डिटेल को भरना है अन्यथा आपको no, i will do it later पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको नीचे बॉक्स पर टिक करके next पर क्लिक करना है।
अब आपको अपने व्यवसाय (occupation) को बताना है की आप गैर सरकारी वेतनभोगी, स्वनियोजित, पेंशनभोगी, सरकारी वेतनभोगी या बेरोज़गार आदि है। आप जो भी है आपको उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपनी वार्षिक आय बतानी है। इसके बाद आपको next पर क्लिक कर देना है।
अब आपको यहाँ पर 5 प्रकार के सेविंग्स अकाउंट दिखाए जाएंगे। by default यहाँ पर AU Digital Savings Account ही सेलेक्ट होता है जो की एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट है। अगर आप पांच हजार या दस हजार वाले सेविंग अकाउंट खोलना चाहते है तो आप दूसरे प्रीमियम अकाउंट को भी सेलेक्ट कर सकते है।
इसके बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे आ जाना है। यहाँ पर आपको इस अकाउंट के फीचर और लाभ बताय जाएंगे। जिन्हे आप पढ़ सकते है।
इसके बाद आपसे पूछ जाएगा की क्या आप इस अकाउंट के साथ डेबिट कार्ड लेना चाहते है तो अगर आप भी एक भौतिक डेबिट कार्ड लेना चाहत है तो आपको इसे enable रहने देना है। भौतिक डेबिट कार्ड लेने के लिए आपको 177+GST शुल्क देना होगा। और अगर आपको डेबिट कार्ड नहीं चाहिए तो आपको बायीं ओर स्वाइप करके इसे ऑफ कर देना है।
इसके बाद आपसे पूछ जाएगा की क्या आप इस अकाउंट के साथ चेकबुक लेना चाहते है अगर आप चेकबुक लेने के इच्छुक है तो आपको इसे ऑन रहने देना है। चेकबुक इस अकाउंट के साथ आपको मुफ्त में दी जाएगी। और अगर आप चेकबुक अभी मंगाना नहीं चाहते है तो फिर आपको इसे बायीं ओर स्वाइप करके ऑफ कर देना है।
अब आपको अपनी स्टेट, सिटी और करीबी ब्रांच को सेलेक्ट करना है। इससे आपकी ब्रांच का पूरा एड्रेस आ जाएगा। अब आपको next पर क्लिक करना है।
अब आपसे यह अपने अकाउंट में पैसे जमा करके लिए कहेगा। अगर आप अभी अपने अकाउंट में पैसे जमा करना चाहते है तो आप जमा कर सकते है अन्यथा आप बाद में भी अपने अकाउंट में पैसे जमा कर सकते है। इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है।
अब आपके द्वारा भरी गई आपकी पूरी एप्लीकेशन की डिटेल आ जाएगी। आपको इसे एक बार ठीक से पढ़ना है और फिर टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करके proceed पर क्लिक करना है।
अब आपकी सफलतापूर्वक एप्लीकेशन सबमिट हो चुकी है।
वीडियो केवाईसी करने से पहले किन बातो का ध्यान रखे?
वीडियो केवाईसी करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना अनिवार्य है।
- आपको मूल पैन कार्ड, सफ़ेद कागज़ और पैन लेकर बैठना है।
- आपका इंटरनेट बिना रुके तेज़ गति से चलना चाहिए।
- आपका मोबाइल या कंप्यूटर का कैमरा साफ़ होना चाहिए।
- आपके कमरे में उचित रौशनी होनी चाहिए।
- आपके कमरे में शोर नहीं होना चाहिए।
एयू बैंक में खाता खोलने के लिए वीडियो केवाईसी करें।
अब बस आपको वीडियो केवाईसी करनी है। इसके लिए आपको click here to complete your KYC now पर क्लिक करना है। अगर आप बाद में वीडियो केवाईसी करना चाहते है तो आप click here to schedule a video call for later पर भी क्लिक कर सकते है।
इसके बाद आप वीडियो केवाईसी के पेज पर पहुंच जाओगे। अब आपको 2 से 4 मिनट तक इंतज़ार करना है जबतक की कोई एजेंट आपके साथ वीडियो कॉल पर जुड़ नहीं जाता है। थोड़ी देर बाद आप किसी एजेंट के साथ जुड़ जाएंगे।
अब आपको click here to start your video kyc पर क्लिक करना है और फिर वीडियो केवाईसी के लिए आपको कैमरा और माइक्रोफोन का access को allow कर देना है। इसके बाद आपकी वीडियो केवाईसी शुरू हो जाएगी।
वीडियो केवाईसी के दौरान एजेंट आपसे आपकी जन्मतिथि पूछेगा। और आपको ओरिजनल पैन कार्ड दिखाने को कहेगा। इसके बाद एजेंट आपको सफेद कागज़ पर हस्ताक्षार करने के लिए कहेगा। तो आपको सफ़ेद कागज़ पर हस्ताक्षर करके एजेंट को दिखाना होगा। इसके बाद एजेंट आपको लोकेशन को allow करने के लिए कहेगा।
इसके बाद आपकी वीडियो केवाईसी पूरी हो जाएगी। और आपको एक congratulations! का मैसेज आएगा। जिसमे लिखा होगा की “आपका एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खाता अब खुल गया है और 2 कार्य घंटों के भीतर उपयोग करने के लिए तैयार हो जाएगा।”
एयू बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- आधार कार्ड
- मूल पैन कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- सफ़ेद कागज़ और पैन (वीडियो कालिंग के दौरान हस्ताक्षर करके वेरीफाई करना है।)
एयू बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज देता है?
बचत खाते में पैसा | लागू ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
1 लाख से कम शेष राशि होने पर | 3.50% |
1 लाख से 10 लाख से कम राशि होने पर | 5.00% |
10 लाख से 25 लाख से कम राशि होने पर | 6.00% |
25 लाख से 1 करोड़ से कम राशि होने पर | 7.00% |
1 करोड़ से 2 करोड़ से कम राशि होने पर | 7.25% |
2 करोड़ से 5 करोड़ से कम राशि होने पर | 7.25% |
5 करोड़ से 10 करोड़ से कम राशि होने पर | 7.25% |
जरुरी सूचना: इंटरेस्ट रेट बैंक समय समय पर बदलता रहता है तो निर्णायक ब्याज दर जानने के लिए एयू बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करे। here
एयू बैंक में खाता खोलने के फायदे क्या है?
Digital Savings Account: यह एक पूणतया डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है तो आपको इसे खुलवाने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल फ़ोन से भी इस अकाउंट को खोल सकते है और वीडियो केवाईसी से इस अकाउंट की फुल केवाईसी कर सकते है।
Zero Balance Account: इस अकाउंट की सबसे ख़ास बात ये है की एयू डिजिटल सेविंग्स अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट है तो आपको इसमें अकाउंट बैलेंस मेन्टेन करने की जरुरत नहीं है। अगर किसी भी कारणवश आपके अकाउंट बैलेंस जीरो होता है तो बैंक आपके अकाउंट पर किसी ही तरह का कोई जुर्माना नहीं लगाएगा।
24×7 online transactions: इस अकाउंट के साथ आप 24×7 ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है जैसे बिजली बिल, पानी बिल, मोबाइल रिचार्ज, फण्ड ट्रांसफर आदि।
Paperless banking: जमा पर्ची (deposit slip) का उपयोग किए बिना अपने खाते में धनराशि जमा करने की सुविधा का आनंद लें सकते है।
Free Fund Transfer: एयू बैंक के डिजिटल चैनलों के माध्यम से आप मुफ्त में असीमित IMPS/RTGS/NEFT फंड ट्रांसफर कर सकते है।
Tap & Go: एयू बैंक के संपर्क रहित (contactless) डेबिट कार्ड से आप बिना एटीएम पिन के भी भारत में 5,000 तक का लेनदेन कर सकते है।
Extended banking hours: अब आपको शाम 4 बजे शाखा के बंद हो जाने की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। अब आप एयू बैंक की विस्तारित बैंकिंग घंटों का आनंद लें सकते है और शाम 6 बजे तक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की किसी भी शाखा में जा सकते है।
FAQs
एयू डिजिटल बचत खाता क्या है?
एयू डिजिटल बचत बैंक खाता एक त्वरित खाता (Instant Account) है जिसे आप अपनी सुविधा के किसी भी स्थान से मिनटों में ऑनलाइन खोल सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से कागज रहित है और एयू बैंक की वीडियो बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके की जाती है।
क्या एयू डिजिटल सेविंग अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट है?
हाँ, एयू डिजिटल सेविंग अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट है।
एयू बैंक में खाता खोलने की क्या योग्यता होनी चाहिए?
यदि आप भारत में रहते हैं, आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, और आपके पास सरकार द्वारा जारी आवश्यक केवाईसी दस्तावेज़ हैं, तो आप एयू बैंक में बचत खाता खोल सकते हैं।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता कैसे खोलते हैं?
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया आपको ऊपर लेख में बताई गई है।
क्या एयू बैंक 7 प्रतिशत ब्याज देता है?
हां, एयू बैंक 7 प्रतिशत ब्याज देता है लेकिन इसके लिए आपके अकाउंट में 25 लाख रूपये से अधिक बैलेंस होना चाहिए।
उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा। और आपने भी अपना एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट ओपन कर लिया होगा। अगर अब भी आपको समझ नहीं आ रहा है की एयू बैंक में खाता कैसे खोलें? तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।