इस पोस्ट में आपको सभी भारतीय बैंक के बैलेंस इन्क्वारी नंबर मिलेंगे। फिर चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट। अगर आप एक भारतीय है और आपका भारत में किसी भी बैंक में एक अकाउंट है तो फिर यह आर्टिकल आपके बहुत काम का है।
इस आर्टिकल में आपको All Bank Balance Enquiry Number List मिलेगी। आप जिस भी बैंक का बैलेंस इन्क्वारी नंबर जानना चाहते है उस बैंक पर क्लिक करके उसके नंबर को देखे। कोई भी दिक्कत होने पर आप हमे अपनी समस्या कमेंट में बता सकते है।
आर्टिकल अच्छा लगने पर इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर करे।
All Bank Balance Enquiry Number List
Banks | All bank balance Enquiry Numbers |
Axis Bank | 1800-419-5959 |
Andhra Bank | 9223011300 |
Allahabad Bank | 9224150150 |
AU Small Finance Bank | 18001202586 |
Bandhan Bank | 9223008666 |
Bank of Baroda | 8468001111 |
Bank of India | 9015135135 |
Bank of Maharashtra | 18002334526 |
Bharatiya Mahila Bank | 9212438888 |
Baroda Gujarat Gramin Bank | 7829977711 |
Canara Bank | 9015483483 |
Citibank | 9880752484 |
Central Bank of India | 95552-44442 |
Corporation Bank | 9289792897 |
Catholic Syrian Bank | 8828800900 |
Dena Bank | 9289356677 |
DCB Bank | 7506660011 |
Dhanlaxmi Bank | 8067747700 |
Deutsche Bank | 18602666601 |
Federal Bank | 8431900900 |
HDFC Bank | 18002703333 |
ICICI Bank | 9594612612 |
IDBI Bank | 18008431122 |
IDFC First Bank | 18002700720 |
Indian Overseas Bank | 4442220004 |
Indian Bank | 8108781085, 09289592895 |
IndusInd Bank | 18002741000 |
Indian Post Payments Bank | 8424046556 |
Kotak Mahindra Bank | 18002740110 |
Karnataka Bank | 18004251445 |
Karnataka Gramin Bank | 9015800700 |
Karur Vysya Bank | 9266292666 |
Kerala Gramin Bank | 9015800400 |
Lakshmi Vilas Bank | 8882441155 |
Oriental Bank of Commerce | 8067205757 |
Odisha Gramya Bank | 8448290045 |
Punjab National Bank | 18001802222 toll free no. 01202490000 |
Punjab Sind Bank | 7039035156 |
RBL Bank | 18004190610 |
Syndicate Bank | 9210332255 |
State Bank of India | 9223766666 |
South Indian Bank | 9223008488 |
Saraswat Bank | 9223040000 |
Tamilnad Mercantile Bank | 9211937373 |
The City Union Bank | 9278177444 |
UCO Bank | 18002740123 |
Union Bank of India | 9223008586 |
United Bank of India | 09015431345 or 09223008586 |
Ujjivan Small Finance Bank | 9243012121 |
Vijaya Bank | 09243210480 |
Yes Bank | 9223920000 |
All Bank Balance Check | All Bank Balance Enquiry Number List
Axis Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका एक्सिस बैंक में अकाउंट है और आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप एक्सिस बैंक की मिस कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। अकाउंट बैलेंस चेक करने के वैसे तो कई तरीके है लेकिन मिस कॉल बैंकिंग सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपको इस नंबर 1800-419-5959 पर एक मिस कॉल करनी है। इसके बाद आपके मोबाइल पर आपके अकाउंट बैलेंस और आपके अकाउंट की डिटेल आ जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Axis Bank Balance Check
Andhra Bank Balance Enquiry Number



इस साल आंध्र बैंक का यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में विलय हो गया है तो अगर आपका आंध्र बैंक में अकाउंट है और आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप इस नंबर 9223011300 पर मिस कॉल कर सकते है। इसके अलावा आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस इन्क्वारी नंबर भी चेक कर सकते है।
Allahabad Bank Balance Enquiry Number



अल्लाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो गया है तो अगर आप अल्लाहाबाद बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो फिर आपको इस नंबर 9224150150 पर एक मिस कॉल करनी है। जैसे ही आप इस नंबर पर मिस कॉल करते है तुरंत ही आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा। जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा। इसके अलावा आप इंडियन बैंक के बैलेंस इन्क्वारी नंबर पर भी कॉल कर सकते है।
AU Small Finance Bank Balance Enquiry Number



AU स्माल फाइनेंस बैंक में आप बड़े आसानी से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। AU स्माल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल की सुविधा मुहैया कराता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस 18001202586 नंबर पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएग। जिसमें आपका अकाउंट बैलेंस होगा।
Bandhan Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका भी बंधन बैंक में अकाउंट है और आपको भी अपने बंधन बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना है तो इसके लिए आपको इस नंबर 9223008666 पर एक मिस कॉल करनी है। इसके बाद आपको आपके बंधन बैंक अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Bandhan Bank Balance Check Number
Bank of Baroda Balance Enquiry Number



बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक अपने ग्राहकों को मिस कॉल बैंकिंग की सुविधा देता है। तो अगर आप अपने खाते का बैलेंस चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस नंबर 8468 00 1111 पर मिस कॉल करनी है। इसके बाद आपके अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Bank of Baroda Balance Check
Bank of India Balance Enquiry Number



अगर आपका भी बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट है तो फिर आपको भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए बार बार इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का सहारा लेना होता होगा। लेकिन अब आप मिस्ड कॉल बैंकिंग से भी अपने बीओआई अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको इस नंबर 9015135135 पर एक मिस कॉल करनी है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा। जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
Bank of Maharashtra Balance Enquiry Number



बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 18002334526 पर मिस कॉल करनी है। इसके बाद आपको आपके अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा।
Baroda Gujarat Gramin Bank Balance Enquiry Number



बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक में अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 7829977711 पर एक मिस्ड कॉल करे। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस अलर्ट आएगा। जिसमें आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
Canara Bank Balance Enquiry Number



अगर आप मिस कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने कनारा बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप इस नंबर 9015483483 पर एक मिस कॉल करनी है। इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर एक एसएमएस आएगा। जिसमें आपके खाते का शेष बैलेंस लिखा होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Canara Bank Balance Check
Central Bank of India Balance Enquiry Number



सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर 95552-44442 पर एक मिस्ड कॉल करे। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा। जिसमे आपके आकउंट का बैलेंस लिखा होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Central Bank Balance Check Number
Corporation Bank Balance Enquiry Number



कारपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में विलय हो गया है तो अगर कारपोरेशन बैंक में अकाउंट है तो आप इस नंबर 9289792897 पर मिस्ड कॉल कर सकते है। या फिर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में बैलेंस इन्क्वारी नंबर से बैलेंस चेक कर सकते है।
Catholic Syrian Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका कैथोलिक सीरियन बैंक में अकाउंट है तो आप एक मिस्ड कॉल से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको इस नंबर 8828800900 पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद जो आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा। उसमे आपका अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
Dena Bank Balance Enquiry Number
देना बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 9289356677 पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा। जिसमें आपके अकाउंट का शेष बैलेंस और उसकी सारी डिटेल्स होगी।
DCB Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका बैंक अकाउंट डीसीबी बैंक में है तो फिर आप इस नंबर 7506660011 पर मिस कॉल करके अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते का साथ लिंक करना होगा।
Dhanlaxmi Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका धनलक्ष्मी बैंक में अकाउंट है तो फिर आप मिस कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको इस नंबर 8067747700 पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद आपके मोबाइल में एक एसएमएस आएग। जिसमें आपके खाते के शेष बैलेंस की जानकारी होगी।
Deutsche Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका Deutsche Bank में अकाउंट है और आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आपको इस नंबर 18001236601 पर कॉल करना है।
- इसके बाद अपनी भाषा को चुनना है।
- इसके बाद आईवीआर पर TPIN को बनाएं।
- इसके बाद अपने TPIN को वेरीफाई करे।
- जैसे ही आप TPIN को वेरीफाई करते है। इसके बाद आप अपने अकाउंट का बैलेंस सुनेगे।
Federal Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका फ़ेडरल बैंक में अकाउंट है और आप अपने फ़ेडरल बैंक खाते का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप फ़ेडरल बैंक की मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको इस नंबर 8431900900 पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद आपक मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा। जिसमें आपका अकाउंट बैलेंस होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Federal Bank Balance Check
HDFC Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है और आप अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको इस नंबर 1800 270 3333 पर एक मिस कॉल करनी होगी। इससे आप अपने खाते का शेष बैलेंस जान सकते है।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : HDFC Bank Balance Check
ICICI Bank Balance Enquiry Number



आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको इस नंबर 09594612612 पर एक मिस कॉल करनी है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर के एसएमएस आएगी। इसमें एसएमएस में आपके अकाउंट
की सारी जानकारी होगी।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : ICICI Bank Balance Check
IDBI Bank Balance Enquiry Number



आईडीबीआई बैंक में अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आप मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप आईडीबीआई बैंक के इस नंबर 18008431122 पर एक मिस कॉल कर सकते है। मिस कॉल करने के तुरंत बाद ही आपके पास आईडीबीआई बैंक से एक एसएमएस आएगा। जिसमे आपके खाते का शेष बैलेंस लिखा होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : IDBI Bank Balance Check
IDFC First Bank Balance Enquiry Number



आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा देता है जिससे आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको इस नंबर 18002700720 पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके तुरंत बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा। इसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
Indian Overseas Bank Balance Enquiry Number



इंडियन ओवरसीज बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर 4442220004 एक मिस्ड कॉल करे। इसके बाद आपके मोबाइल पर अकाउंट बैलेंस का एसएमएस आएगा।
Indian Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका इंडियन बैंक में अकाउंट है तो आप इंडियन बैंक की मिस्ड कॉल का इस्तेमाल करके अपने इंडियन बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको इस नंबर 8108781085 या 09289592895 नंबर पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद इंडियन बैंक की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर बैलेंस इन्क्वारी का एक एसएमएस आएगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Indian Bank Balance Check Number | इंडियन बैंक बैलेंस चेक करे
IndusInd Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका अकाउंट इंडसइंड बैंक में है तो आप इंडसइंड बैंक की मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा देता है। मिस्ड कॉल से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 18002741000 पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके तुरंत बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा। जिसमे आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
Indian Post Payments Bank Balance Enquiry Number



इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आप मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 8424046556 पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद आपके पास जो एसएमएस आएगा। उसमें आपका अकाउंट बैलेंस लिखा होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : IPPB Balance Check | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक करे
Kotak Mahindra Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट है और आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप कोटक बैंक की मिस कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। कोटक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा देता है। इसके लिए आपको कोटक बैंक के इस नंबर 18002700720 पर एक मिस्ड कॉल करनी है। कॉल कट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा। जिसमें आपका अकाउंट बैलेंस लिखा होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Kotak Mahindra Bank Balance Check Number
Karnataka Bank Balance Enquiry Number



कर्नाटक बैंक में आपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए कर्नाटक बैंक के इस नंबर 18004251445 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मिस्ड कॉल करे। इसके बाद बैंक की तरफ से आपके पास एक एसएमएस आएगा। जिसमें आपके खाते का शेष बैलेंस होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Karnataka Bank Balance Check Number
Karnataka Gramin Bank Balance Enquiry Number



कर्नाटक ग्रामीण बैंक में अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 9015800700 पर एक मिस्ड कॉल करे। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर कर्नाटक ग्रामीण बैंक की तरफ से एक एसएमएस आएगा। जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
Karur Vysya Bank Balance Enquiry Number



करूर वैश्य बैंक में अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपको करूर वैश्य बैंक के मिस कॉल नंबर पर एक मिस्ड कॉल करनी है। मिस्ड कॉल करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना है और इस नंबर 9266292666 पर मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो एसएमएस आएगा। उसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Karur Vysya Bank Balance Check Number | करूर वैश्य बैंक बैलेंस चेक
Kerala Gramin Bank Balance Enquiry Number



केरला ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा देता है तो अगर आपका केरला ग्रामीण बैंक में अकाउंट है और आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 9015800400 पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद जो एसएमएस आपके मोबाइल पर आएगा। उसमें आपका अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
Lakshmi Vilas Bank Balance Enquiry Number



लक्ष्मी विलास बैंक का अब डीबीएस बैंक में विलय हो गया है तो अगर आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप लक्ष्मी विलास बैंक के बैलेंस इन्क्वारी नंबर 8882441155 पर कॉल कर सकते है। इसके अलावा अगर यह नंबर बंद हो जाए तो आप डीबीएस बैंक के नंबर पर कॉल कर सकते है।
Oriental Bank of Commerce Balance Enquiry Number



ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ इंडिया का पजाब नेशनल बैंक में विलय हो गया है तो अगर आपका अकाउंट ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ इंडिया में तो आप पंजाब नेशनल बैंक के मिस्ड कॉल इन्क्वारी नंबर से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
Odisha Gramya Bank Balance Enquiry Number



अगर आप ओडिशा ग्राम्य बैंक के ग्राहक है और ओडिशा ग्राम्य बैंक में अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप इस नंबर 8448290045 पर कॉल कर सकते है। इसके बाद ओडिशा ग्राम्य बैंक की तरफ से आपके पास एक एसएमएस अलर्ट आएगा। जिसमें आपका अकाउंट बैलेंस लिखा होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Odisha Gramya Bank Balance Check
Punjab National Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक है तो आप पंजाब नेशनल बैंक की मिस्ड कॉल बैंकिंग का लाभ उठा सकते है। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा देता है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 1800 180 2223 पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा। उसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : PNB Balance Check Number | पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक नंबर
Punjab Sind Bank Balance Enquiry Number



अगर आप पंजाब एंड सिंध बैंक के ग्राहक है और अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप पंजाब एंड सिंध बैंक इस मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर 7039035156 पर एक मिस्ड कॉल कर सकते है। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा। इसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Punjab and Sind Bank Balance Check | पंजाब एंड सिंध बैंक बैलेंस चेक नंबर
RBL Bank Balance Enquiry Number



आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को बैलेंस चेक करने के लिए कई प्रकार की सुविधा देता है। आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आरबीएल की मिस्ड कॉल सुविधा का लाभ उठा सकते है। इसके लिए आपको आरबीएल बैंक के इस नंबर 1800 419 0610 पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा। जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
Syndicate Bank Balance Enquiry Number



सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो गया है तो अगर आपका सिंडिकेट बैंक में अकाउंट है और आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप केनरा बैंक के इन्क्वारी नंबर से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
SBI Bank Balance Enquiry Number



अगर आप अपने एसबीआई अकाउंट बैलेंस को चेक करना चाहते है तो आप एसबीआई बैंक की मिस कॉल बैंकिंग को इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको एसबीआई के इस नंबर 09223766666 पर मिस कॉल करनी है। इसके बाद आपको एसएमएस के द्वारा आपके अकाउंट का शेष बैलेंस पता चल जाएगा।
अधिक जानकारी लिए इस आर्टिकल को देखे : SBI Bank Balance Check
South Indian Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका साउथ इंडियन बैंक अकाउंट है तो आप तो आप साउथ इंडियन बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस को इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको साउथ इंडियन बैंक के इस नंबर 9223008488 पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद आपके फ़ोन पर बैंक की तरफ से एक एसएमएस आएगा। जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
Saraswat Bank Balance Enquiry Number



अगर आपका सरस्वत बैंक में अकाउंट है तो आप सरस्वत बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको अपने फ़ोन से सरस्वत बैंक के इस नंबर 9223040000 पर कॉल करना है। इसके बाद जो आपके मोबाइल फ़ोन में एसएमएस आएगा। उसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
Tamilnad Mercantile Bank Balance Enquiry Number



तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग का सुविधा देता है तो अगर आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के मिस्ड कॉल इन्क्वारी नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको इस नंबर 9211937373 पर कॉल करना है। इसके बाद आपके नंबर पर एक एसएमएस आएगा। इसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
The City Union Bank Balance Enquiry Number



सिटी यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल सर्विस देता है। सिटी यूनियन बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको सिटी बैंक के मिस्ड कॉल इन्क्वारी नंबर 9278177444 पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद आपके फ़ोन में शेष बैलेंस का एक एसएमएस आएगा।
UCO Bank Balance Enquiry Number



यूको बैंक अपने ग्राहकों को कोई भी मिस्ड कॉल सर्विस मुहैया नहीं करता है। इसलिए अगर आप यूको बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो इसके लिए आप यूको बैंक के इस नंबर 18002740123 पर कॉल कर सकते है। यह एक टोल फ्री नंबर है।
Union Bank Balance Enquiry Number



अपने यूनियन बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको इस नंबर 9223008586 पर मिस कॉल करनी है। मिस कॉल करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करना है। मिस कॉल करने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। इस मैसेज में आपके अकाउंट का बैलेंस का शेष बैलेंस लिखा होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : Union Bank Balance Check
United Bank of India Balance Enquiry Number



यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया का भी पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो गया है तो अगर आपका यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट है और आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप पंजाब नेशनल बैंक की मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आप ऊपर पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस इन्क्वारी नंबर देख सकते है।
Ujjivan Small Finance Bank Balance Enquiry Number



अगर आप उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के ग्राहक है और उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो फिर आप उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर पर कॉल कर सकते है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 9243012121 पर मिस्ड कॉल करनी है। अब फिर क्या आपके मोबाइल फ़ोन पर बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा। जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
Vijaya Bank Balance Enquiry Number



विजया बैंक का बैंक ऑफ़ बड़ौदा में विलय हो गया है। तो अगर आप विजया बैंक के ग्राहक है और आपका विजया बैंक में अकाउंट है तो आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मिस्ड कॉल इन्क्वारी नंबर से भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
Yes Bank Balance Enquiry Number



यस बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा का प्रदान करता है तो अगर आप यस बैंक के ग्राहक है और यस बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप यस बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 9223920000 पर एक मिस्ड कॉल करनी है। इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर एक एसएमएस आएगा। जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को देखे : YES Bank Balance Check Number | यस बैंक बैलेंस चेक नंबर